CG ORANGE ALERT | छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून का कहर, कई जिलों में भारी बारिश …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर में भी बारिश के आसार हैं। विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खुले मैदान व पेड़ों के नीचे खड़े न होने की चेतावनी दी है।
रायगढ़ में बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत
इस बीच, गुरुवार को रायगढ़ जिले के ग्राम गंजाई पाली में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों और तीन बकरियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश किंडो और लिबुन करकेट्टा के रूप में हुई है। दोनों युवक बकरियां चराने गए थे और बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।



