छत्तीसगढ़

नागरिक आपूर्ति निगम दफ्तर में छापेमारी, कई फाइलें जब्त

रायपुर। ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में छापेमारी की है। टीम ने कई फाइलें जब्त की है। छापेमारी से हडक़ंप मच गया है।नागरिक आपूर्ति घोटाले की जांच का दायरा बढ़ा है। ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया है और डायरी में उल्लेखित नामों के आधार पर आगे बढ़ी है। इस कड़ी में वर्ष 2011 से 14 तक एमडी रहे कौशलेन्द्र सिंह से भी लंबी पूछताछ की गई है।
बताया गया कि जांच टीम दो बार कौशलेन्द्र सिंह से पूछताछ कर चुकी है। इन सबके बीच मंगलवार को नान दफ्तर में छापेमारी से वहां अधिकारियों-कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है। नान घोटाला वर्ष-2015 में प्रकाश में आया था, तब 16 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन आधी अधूरी कार्रवाई को लेकर सवाल उठता रहा है। सरकार बदलने के बाद इस दिशा में लगातार जांच हो रही है। एसआईटी बनाई गई है और अब तक पुराने पन्नों को खंगाल कर जांच आगे बढ़ाया गया है। इस पूरे मामले में कई और बड़े लोगों से पूछताछ हो सकती है।

Related Articles

Back to top button