chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR SSP MEETING | रायपुर पुलिस अलर्ट मोड में ! SSP ने क्राइम कंट्रोल, विधानसभा सत्र और त्योहारों को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 

रायपुर। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने आज राजधानी में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और आगामी विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर जिले के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में लंबित अपराध, नशे के बढ़ते मामलों, एक्सीडेंट और आम जनता के साथ पुलिस के व्यवहार जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

SSP का फोकस, जनता से प्रेमपूर्वक व्यवहार और सख्त पुलिसिंग –

बैठक के बाद एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाना में आने वाले प्रार्थियों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करें और लंबित अपराधों को जल्द निपटाएं। विशेषकर एक साल से अधिक समय से लंबित मामलों पर प्राथमिकता से कार्रवाई हो।

विधानसभा सत्र और त्योहारों पर सतर्कता –

जुलाई के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान हर अधिकारी को सतर्क रहने और तत्परता से ड्यूटी निभाने को कहा गया है। साथ ही आने वाले त्योहारों को देखते हुए सही पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

24 थानों के प्रभारियों को नए आदेश –

हाल ही में जिले के 24 थानों के थाना प्रभारियों को बदला गया है। सभी को जल्द से जल्द अपने-अपने थानों का कार्यभार ग्रहण कर क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

नशे और चाकूबाजी पर सख्ती –

शहर में नशे के बढ़ते मामलों और चाकूबाजी की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए SSP ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही सभी स्टाफ को विजन और व्यवहार दोनों में अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button