CG DA BUDGET DEMAND | डीए के लिए अलग बजट प्रावधान की मांग

रायपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को पत्र लिखकर बिहार सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (डीए/डीआर) के लिए अलग बजट प्रावधान करने की मांग की है।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार सरकार केंद्र द्वारा स्वीकृत महंगाई भत्ते को शीघ्र समान दर पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को देती है। इसके लिए वहां “स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद” के अंतर्गत अलग बजट रखा जाता है।
फेडरेशन ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसी व्यवस्था लागू करती है, तो राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर डीए का लाभ मिल सकेगा। इससे इसकी स्वीकृति में देरी नहीं होगी और कर्मचारियों को आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
फेडरेशन ने मांग की है कि आगामी बजट 2026-27 में बिहार की तर्ज पर यह प्रावधान किया जाए, ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में एक सकारात्मक कदम उठाया जा सके।



