chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR BRIBERY CASE | फार्मेसी काउंसिल में रिश्वत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मांगी रिपोर्ट

रायपुर, 22 सितंबर 2025. स्वास्थ्य विभाग ने फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच के लिए आयुक्त स्वास्थ्य से रिपोर्ट मांगी है। यह शिकायत काउंसिल के निर्वाचित सदस्य भगतराम शर्मा ने दर्ज कराई थी।
विभाग के अवर सचिव आर. चौहान ने आयुक्त को पत्र भेजकर कहा कि दो कर्मचारियों द्वारा 5,000 रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की जांच की जाए। अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही है।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



