Chhattisgarh Crime News: महादेव घाट पर बर्थडे पार्टी से लौट रहीं युवतियों पर हमला, छेड़छाड़ के बाद बेरहमी से पिटाई; एक की उंगली कटी
Chhattisgarh Crime News: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में बीती रात बदमाशों ने आतंक मचाते हुए एक बर्थडे पार्टी से लौट रहीं वॉलीबॉल खिलाड़ी
06, June, 2025 | Chhattisgarh Crime News: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में बीती रात बदमाशों ने आतंक मचाते हुए एक बर्थडे पार्टी से लौट रहीं वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले उनके साथ छेड़छाड़ की, और जब युवतियों ने विरोध किया, तो उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने धारदार हथियार से एक युवती की उंगली तक काट दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवतियां बिलासपुर और कोरबा जिले की निवासी हैं। वे रायपुर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं और रात को महादेव घाट क्षेत्र से वापस लौट रही थीं। तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवतियों द्वारा विरोध करने पर, आरोपियों ने उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया और एक युवती पर धारदार हथियार से वार कर उसकी उंगली काट दी।
पुलिस जांच में जुटी, लिखित शिकायत का इंतजार
इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीडी नगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं, पुरानी बस्ती पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल युवतियों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



