Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, CRPF जवान गंभीर रूप से घायल, रायपुर एयरलिफ्ट किया गया
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने खतरनाक हमला किया। मंगलवार को...

09, April, 2025 | बीजापुर | Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने खतरनाक हमला किया। मंगलवार को कोड़ेपाल नाला के पास हुए IED ब्लास्ट में CRPF की 196वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) का हिस्सा था और उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर एक टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहा था। जैसे ही टीम कोड़ेपाल नाला के पास पहुंची, नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर IED में जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट में घायल जवान को पहले बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया।
घटना के बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि बीजापुर में नक्सलियों की गतिविधियां लगातार सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बनी हुई हैं और माओवादी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे।



