भाजपा में प्रत्याशी चयन के बाद कुछ जिलों में जहां डैमेज कंट्रोल कर लिया गया है वहीं कुछ जिलों में बगावत की आंधी दिख रही है। सबसे ज्यादा बवाल राजगढ़ जिले में है ,जहां पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समर्थक 6 पार्षदों में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है ।विजय अग्रवाल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव समर्थक बना रहे हैं। उन्होंने 2 दिन के भीतर फैसला लेने का आश्वासन दिया है ।ज्ञात हो कि विजय अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं, उन्हें उम्मीद थी कि इस बार पार्टी उन्हें मौका देगी ।रोशन अग्रवाल के खिलाफ जिस तरह से वातावरण बन रहा था उससे कार्यकर्ता उम्मीद लगाकर चल रहे थे कि इस बार प्रत्याशी चयन में परिवर्तन हो सकता है। पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान और व्यवहार को लेकर रोशन के खिलाफ लगातार शिकायतें पार्टी पदाधिकारियों से की गई थी लेकिन भाजपा यहां प्रत्याशी बदलने का खतरा मोल लेने की स्थिति में नहीं थी, लिहाजा रोशन अग्रवाल का नाम पुनः घोषित कर दिया गया ।घोषणा होते ही विपक्षी खेमे में विरोध सामने आ गया।पूर्व विधायक के चक्रधर नगर स्थित निवास में सैकड़ों की तादात में समर्थक जुट गए और सबने विजय अग्रवाल पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बनाया।यहां विजय अग्रवाल के समर्थित पार्षद अरुण देवांगन, कौशल मिश्रा सहित 8 पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को इस्तीफा भेज दिया। इसके बाद से रायगढ़ में चुनावी फिजा बदल गई है। उधर जशपुर जिले में दो प्रत्याशी बदले गए लेकिन दोनों ने पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि बताते हुए किसी भी तरह का विरोध करने से इंकार कर दिया ।यहां पार्टी ने पूर्व विधायकों के इस स्टेप के बाद राहत की सांस ली है। बिलासपुर जिले में दो विधायकों का टिकट कटने के बाद भी विरोध के स्वर सुनाई नहीं दे रहे हैं। सबसे बड़ा फैसला तखतपुर से राजू क्षत्री की टिकट कटने का था जहां महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे को टिकट दिया गया है। राजू क्षत्री ने अपने समर्थकों से पार्टी के पक्ष में काम करने कहा है दूसरी ओर वयोवृद्ध विधायक बद्री धर दीवान ने बेलतरा क्षेत्र में के भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं से पार्टी के हित में काम करने की अपील की है दूसरी ओर मस्तूरी से प्रत्याशी घोषित किए गए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने आज बिलासपुर के विधायक और मंत्री अमर अग्रवाल से मुलाकात की। प्रदेश भाजपा अध्यक्षधरमलाल कौशिक के गृह जिले में पार्टी के लिए यह स्थिति संतोष करने लायक है ।
Related Articles

Mahadev Satta App Scam: भाजपा ने भूपेश बघेल पर फिर किया हमला, पोस्टर के जरिए कह दी बड़ी बात..
1 hour ago

Financial Year 2025: छत्तीसगढ़ में महंगाई से राहत, पेट्रोल हुआ सस्ता, कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी
2 hours ago