CG LIQUOR SALE | छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ..

रायपुर, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2300 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। राज्य में शराब की खपत लगातार बढ़ रही है, और इस मांग को देखते हुए सरकार ने देशी से लेकर विदेशी ब्रांड तक की नई रेंज बाजार में उतारी है।
राजस्व में उछाल, विरोध में भी उबाल
राजस्व बढ़ने के साथ ही 67 नई शराब दुकानों को खोले जाने की तैयारी भी चल रही है, जिसे लेकर प्रदेशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार समेत कई जिलों में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और राजनीतिक दलों ने खुलकर विरोध दर्ज कराया है।
“सवा शेरा” बना नया ब्रांड हिट
देशी शराब की मांग को देखते हुए सरकार ने हाल ही में “सवा शेरा” नामक नया ब्रांड बाजार में उतारा है, जिसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पीने-पिलाने की सुविधा बेहतर होने से बिक्री और राजस्व दोनों में इजाफा हुआ है।
कहां खुलेंगी नई दुकानें?
सूत्रों के मुताबिक, विरोध को देखते हुए अब केवल उन्हीं स्थानों पर नई दुकानें खोली जाएंगी जहां विरोध नहीं हो रहा है। प्रशासन भी फिलहाल उन इलाकों में दुकान खोलने को प्राथमिकता दे रहा है, जहां माहौल शांत है।
10% बढ़ोतरी का कैबिनेट से मिला था अनुमोदन
पिछले वर्ष राज्य में कुल 674 शराब दुकानें थीं। कैबिनेट से मिली मंजूरी के अनुसार, इस संख्या में 10% की वृद्धि कर 741 दुकानें खोली जानी हैं, लेकिन विरोध के कारण फिलहाल इस निर्णय को लागू करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।



