CBSE BOARD EXAM RULES | अब बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी करनी होंगी 7 शर्तें …

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 15 सितंबर 2025 को जारी नोटिस में बोर्ड ने साफ कर दिया कि अब केवल वही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, जो सभी 7 योग्यता शर्तों को पूरा करेंगे। ये नियम रेगुलर और प्राइवेट दोनों छात्रों पर लागू होंगे।
CBSE बोर्ड परीक्षा के नए नियम –
दो साल का अनिवार्य अध्ययन – 10वीं के लिए कक्षा 9-10 और 12वीं के लिए कक्षा 11-12 की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
75% उपस्थिति जरूरी – कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
इंटरनल असेसमेंट अनिवार्य – किसी विषय में असेसमेंट न देने पर छात्र Essential Repeat कैटेगरी में जाएगा।
एडिशनल सब्जेक्ट्स भी दो साल पढ़ने होंगे – केवल एक साल में पढ़कर परीक्षा देना संभव नहीं होगा।
स्कूल की अनुमति जरूरी – बिना मान्यता या लैब-फैकल्टी वाले विषय नहीं चुन सकेंगे।
कंपार्टमेंट और रिपीट छात्र – अब वे केवल प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर ही परीक्षा दे पाएंगे।
प्राइवेट छात्रों पर भी असर – रेगुलर स्टूडेंट शर्तें पूरी किए बिना प्राइवेट मोड में भी एडिशनल सब्जेक्ट नहीं चुन पाएंगे।
असर हजारों छात्रों पर –
CBSE ने कहा है कि यह कदम पढ़ाई की गुणवत्ता और परीक्षा की गंभीरता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी। हालांकि, कई छात्र और अभिभावक इस फैसले को कड़ा कदम मान रहे हैं।



