hindi news

AGNI PRIME | भारत ने रेल से दागी अग्नि-प्राइम, 2000 KM तक मारक क्षमता वाला मिसाइल परीक्षण सफल

 

नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता दर्ज करते हुए अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल बेस्ड मोबाइल लॉन्चर से सफल परीक्षण किया है। यह पहली बार है जब देश ने चलते-फिरते रेल नेटवर्क से मिसाइल दागी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अग्नि-प्राइम अगली पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीकों और कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम से लैस है।

उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सफलता के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास रेल से मिसाइल दागने की क्षमता है।

इस परीक्षण से भारत की सामरिक शक्ति और रक्षा तैयारियों को और मजबूती मिली है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button