chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
BILASPUR RAIL HADSA | फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही, एक ही ट्रैक पर दिखीं तीन ट्रेनें …

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि जिले में एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें दिखाई देने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन एक ही लाइन पर थीं।
ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ियां खड़ी देख यात्रियों की सांसे थम गईं। कई लोग घबराकर ट्रेन से उतर गए। सौभाग्य से समय रहते ट्रेनों को रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गौरतलब है कि इसी जिले में 4 नवंबर को लालखदान क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 यात्रियों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब दोबारा ऐसी लापरवाही ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



