hindi newsनेशनल

MCX SILVER PRICE | 45 साल बाद चांदी का सुपर जंप!

 

नई दिल्ली। देश में चांदी की कीमतों ने आज, 12 दिसंबर को इतिहास रच दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई। साल 2025 में चांदी ने अब तक 121% का शानदार रिटर्न दिया है, जो इंडस्ट्री सेक्टर में बढ़ती डिमांड का नतीजा माना जा रहा है।

MCX पर नए रिकॉर्ड की चमक

आज MCX पर चांदी 2,00,362 रुपये प्रति किलो के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। पिछला सत्र 1,98,942 रुपये पर बंद हुआ था। सुबह थोड़ी गिरावट के बाद इसमें तेज रैली आई और दिन चढ़ते-चढ़ते कीमतें नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी तेज उछाल लंबे समय बाद देखने को मिली है।

45 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, 2024 में 20% रिटर्न देने के बाद चांदी ने 2025 में भी अपना बुल रन जारी रखा। 1979 के बाद पहली बार चांदी ने सालाना आधार पर 100% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। चांदी ने 50 डॉलर के रजिस्टेंस को तोड़कर 64 डॉलर का नया हाई बनाया और यह संकेत दे दिया कि लॉन्ग टर्म में अभी और तेजी बाकी है।

बड़ा बुल-रन आने के संकेत

विशेषज्ञों का कहना है – अगर चांदी 67 डॉलर के ऊपर महीने का क्लोजिंग देती है, तो समझिए बड़ा बुल-मार्केट शुरू हो चुका है। इसके बाद इसका पहला टारगेट 76–80 डॉलर तक जा सकता है। फिलहाल 65 डॉलर के आसपास हल्की profit-booking देखने को मिल सकती है।

भारत में क्या है अगला टारगेट?

जब तक चांदी 50 डॉलर का मजबूत सपोर्ट नहीं तोड़ती, तब तक तेजी जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में अगर कीमतें 1.70–1.78 लाख रुपये तक वापस आती हैं तो यह शानदार खरीदारी का मौका माना जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 तक चांदी का अगला बड़ा टारगेट 2.40 लाख रुपये प्रति किलो तक हो सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button