BIG BREAKING | पहलगाम हमले के तीन आतंकी ढेर, TRF का गढ़ दाछीगाम बना एनकाउंटर ज़ोन ..

श्रीनगर, 28 जुलाई 2025. अमरनाथ यात्रा के बीच आतंक पर बड़ा प्रहार हुआ है। श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में TRF के तीन आतंकी मारे गए हैं, जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल बताए जा रहे हैं।
सेना और CRPF का ऑपरेशन महादेव अब भी जारी है। यह मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में हुई। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इस इलाके में कई आतंकवादी छिपे हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं जिससे तनाव का माहौल बन गया, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया।
TRF के और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और दाछीगाम को पहले से ही उनका गढ़ माना जाता रहा है। जनवरी में भी इसी क्षेत्र में TRF का ठिकाना ध्वस्त किया गया था।
स्थानीय प्रशासन ने की अपील –
लोगों से शांति बनाए रखने और ऑपरेशन के दौरान इलाके से दूर रहने को कहा गया है।



