छत्तीसगढ़

हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की मौत, देर रात हुई दुर्घटना

रायपुर। कुरूद में एक हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की शव अपनें कब्जे में लेकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुरूद पचरीपारा के युवक सुफल पिता गजानंद ध्रुव 22 वर्ष, संजु पिता रामसिंग ध्रुव 21 वर्ष एवं उनके अन्य साथी करेली बड़ी निवासी प्रदीप पिता सतीश साहू 26 वर्ष शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे कुरूद-चर्रा मार्ग के पास स्थित शराब भट्टी की ओर से हीरो एचएफ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 5 से एबी 5969 से केनाल रोड़ होते हुए नगर की तरफ आ रहें थे। तभी विपरीत दिशा की ओर जा रही तेज रफ्तार खाली हाईवा सीजी 04 जेडी 6697 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। कॉलेज के पास हुई इस हादसे में दो युवक सुफल ध्रुव एवं प्रदीप साहू की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य युवक संजु ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे 108 की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका भी रविवार सुबह ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह तीनों युवकों की दुर्घटना में जान चली गई। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। सूचना मिलते ही टीआई बिपीन लकड़ा, एएसआई कमिलचंद सोरी, टीआर साहू, दलबल सहित मौके पर पहुंचे और रोड में बिखरी शव को अपनें कब्जे में ले चीरघर लाया। जहां रविवार को पीएम करा शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ फरार चालक के खिलाफ धारा 304 एक के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Back to top button