अंततः तय हो गया जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी बसपा की टिकट पर अकलतरा से चुनाव लड़ेंगी। ऋचा ने बसपा की सदस्यता भी ले ली है। इसके अलावा जोगी खेमे की खासमखास गीतांजलि पटेल को भी बसपा की ही टिकट पर चंद्रपुर से उतारा जाएगा। इस तरह नया राजनीतिक समीकरण बैठने से अकलतरा एवं चंद्रपुर सीटों पर कांग्रेस व भाजपा दोनों के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। कारण, इन दोनों सीटों पर बसपा का खासा प्रभाव है। चंद्रपुर के अलावा भरतपुर सोनहट, जशपुर, कसडोल, नवागढ़, दंतेवाड़ा एवं कांकेर सीटों पर जनता कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे अब यह सीटें बसपा के खाते में जा चुकी हैं। यह तय हो चुका है कि ऋचा एवं गीतांजलि के प्रत्याशी बनने की अधिकृत घोषणा बसपा की ओर से होगी। कल से पहले तक ऋचा राजनांदगांव क्षेत्र में डटे रहकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने में लगी थीं। जनता कांग्रेस व बसपा के गठबंधन में राजनांदगांव सीट जनता कांग्रेस के हिस्से में गई है। अभी तक की स्थिति में वहां से अजीत जोगी जनता कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
Related Articles
Check Also
Close