छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए बची हुई छह सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा आज शाम-रात तक हो सकती है। प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। बस्तर तरफ के 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कल की जा चुकी। बाकी छह सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी एवं मोहला मानपुर के प्रत्याशियों के नाम आज सामने आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति से लेकर राष्ट्रीय चुनाव समिति तक की बैठक में सबसे ज्यादा लंबी चर्चा राजनांदगांव सीट को लेकर हुई, जहां से डॉ. रमन सिंह एवं अजीत जोगी जैसे बड़े चेहरे मैदान में होंगे। हालांकि पिछले चुनाव में खुज्जी एवं मोहला मानपुर से कांग्रेस के ही लोग जीते थे लेकिन कांग्रेस ने जो अपना सर्वे कराया उसे ध्यान में रख इन दोनों सीटों को लेकर भी काफी विचार मंथन हुआ है। इन दोनों सीटों पर पुराने चेहरे भोलाराम साहू (खुज्जी) एवं श्रीमती गोवर्धन नेताम (मोहला मानपुर) ही लड़ेंगे या नये को मौका दिया जाएगा इसका फैसला चंद घंटों में हो जाना है।
Related Articles
Check Also
Close