कल तक जनता कांग्रेस के पदाधिकारी कहते रहे थे अजीत जोगी 100 प्रतिशत राजनांदगांव क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, ठीक इसका उल्टा होते नजर आया। आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गठबंधन के बीच तय हुआ कि अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ें। गठबंधन को उनकी जरूरत सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में है। उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले जोगी ने घोषणा कर दी थी वे राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हफ्ते भर पहले से यह खबर हवा में तैर रही थी जोगी के कदम राजनांदगांव से पीछे हटने वाले हैं। चर्चा तो ये भी थी जोगी के लिए राजनांदगांव क्षेत्र से जो नामांकान फार्म खरीदा गया क्या वह वापस हो सकता है यह पता करने उनके समर्थक मेहुल मारू जिला निर्वाचन कार्यालय गए थे। बहरहाल आज का घटनाक्रम दिलचस्प रहा, बहू ऋचा जोगी ने बसपा की सदस्यता ली, उसके घंटे भर बाद अजीत जोगी के नहीं लड़ने का ऐलान हो गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
30 जनवरी को मनाया जाएगा शहीद दिवस1 day ago