रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किये। डोंगरगांव से नरेश गंजीर, कोंटा से विजय सोढ़ी, दुर्ग ग्रामीण से उत्तरा बंजारे, दुर्ग शहर से बलदेव साहू, अहिवारा से रामेश्वर जांगड़े स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी होंगे। मंच के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कहा कि पहले छत्तीसगढ़ियावाद पर अजीत जोगी ने स्वाभिमान मंच ने समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन बसपा से समझौते के बाद मंच ने अपने कदम पीछे खींच लिये। गुप्ता ने कहा कि जोगी कांग्रेस के गठबंधन के बाद पार्टी की क्षेत्रियता खत्म हो गई है।
Related Articles

Kanger Valley National Park: बस्तर की जैव विविधता को मिला वैश्विक सम्मान, यूनेस्को की तदर्थ सूची में शामिल
59 mins ago

Unique Holi of Gariaband: गौ पद लेने की परंपरा और यज्ञ की राख से होली खेलने की अनूठी परंपरा
2 hours ago