बस्तर तरफ के बारह प्रत्याशियों की घोषणा कर देने के बाद कांग्रेस ने जो लंबा ब्रेक ले लिया उससे टिकट के कई तलबगारों के भीतर भारी बेचैनी है। टिकट दावेदारों की भीड़ राजधानी रायपुर के राजीव भवन में सुबह से लेकर रात तक देखी जा सकती है। संभावना है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज या कल में आएगी। आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी की किसान सभा है और प्रदेश के सारे बड़े नेता तैयारियों में व्यस्त हैं। यदि आज लिस्ट आई भी तो केवल उन बचे हुए छह क्षेत्रों की आएगी जहां प्रथम चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ के मैटर को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल दिल्ली में है। शेष सीटों पर अंतिम निर्णय कल ही लिए जाने की संभावना है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में 78 प्रत्याशियों के जो नाम सामने लाए एक तरह से वह कांग्रेस की प्रदेश एवं केन्द्रीय चुनाव समिति दोनों को वर्क करने में मददगार साबित हो रहे। बात उस बिन्दू पर घूम रही कि जीतने वाला नाम कौन हो सकता है। इसके लिए कांग्रेस पिछली बार जीतकर आए कुछ विधायकों को हटाकर उनकी जगह दूसरे मजबूत चेहरे उतारने पर भी विचार कर रही है। खुज्जी क्षेत्र को ही लें। वहां से भोलाराम साहू लगातार दो बार जीत चुके लेकिन इस बार विकल्प के रूप में छन्नी साहू का नाम सामने है। इसी तरह मोहला मानपुर से पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर तेजकुंवर नेताम जीतीं थीं। अब कि बार इस क्षेत्र से कांग्रेस इंदर मंडावी एवं निशु शाह मंडावी में से किसी एक को उतारने पर सोचा जा रहा है। वहीं राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस को श्रीमती करुणा शुक्ला सब से मजबूत चेहरा लग रही हैं। इसका एक बड़ा कारण श्रीमती शुक्ला के सुलझी हुई नेत्री होने के साथ उनका पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी होना है। रायपुर उत्तर सीट से कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे एवं अजीत कुकरेजा इन तीनों नामों को ऊपर के लोग तौल रहे हैं, वहीं रायपुर दक्षिण सीट के लिए पत्रकारिता से राजनीति में आए रुचिर गर्ग के नाम पर गंभीरतापूर्वक विचार जारी है।
Related Articles

बिलासपुर हाई कोर्ट का के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, निलंबन अवधि को ड्यूटी का हिस्सा माना जाएगा
12 hours ago

President Droupadi Murmu CG Visit: राष्ट्रपति मुर्मू का विधानसभा में संबोधन, बोली- “यहां आकर पता चला, क्यों कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”
13 hours ago