रायपुर। दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की अंतिम बैठक में कोटा से श्रीमती रेणु जोगी की टिकट फाइनल नहीं होने की खबर लगते ही जोगी खेमा सक्रिय हो गया। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बिलासपुर जिला अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे आज दोपहर श्रीमती रेणु जोगी एवं अजीत जोगी दोनों के लिए नामांकन फार्म खरीदे। माना जा रहा है कि अमित जोगी ने माता श्रीमती रेणु जोगी से कहा है कोटा से जनता कांग्रेस से नामांकन फार्म भरने की तैयारी रखें। दूसरी तरफ अजीत जोगी मरवाही से नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं। आज श्रीमती रेणु जोगी का जन्म दिन है और कोटा से कांग्रेस टिकट कटने की खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं। श्रीमती जोगी को भरोसा था कि बाकी नेतागण भले ही उनके नाम को नजरअंदाज करें लेकिन छत्तीसगढ़ से कम से कम एक उनके नाम पर श्रीमती सोनिया गांधी जरूर फैसला लेंगी। लेकिन टिकट तय करने में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया का पड़ला भारी रहा। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल किसी सूरत में नहीं चाह रहे थे कोटा की टिकट जोगी परिवार के किसी सदस्य को जाए। श्रीमती ऋचा जोगी बसपा की टिकट पर अकलतरा से लड़ रही हैं। अजीत जोगी मरवाही एवं अमित जोगी मनेन्द्रगढ़ से जनता कांग्रेस की टिकट पर लड़ने की तैयारी में हैं। यदि श्रीमती रेणु जोगी भी कोटा से जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरती हैं तो एक बड़े राजनीतिक परिवार से एक ही समय में चार लोगों के चुनाव लड़ने का एक नया इतिहास बन जाएगा।
Related Articles

Congress’ “Beti Bachao Nyay Yatra”: लोरमी में मासूम की गुमशुदगी पर कांग्रेस की “बेटी बचाओ न्याय यात्रा”, लोरमी थाने का होगा घेराव
15 mins ago

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं चढ़ा पारा, अलर्ट जारी
35 mins ago