रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल एक हजार 249 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से 2 नवम्बर तक चली नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा कुल दो हजार 655 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। कल 5 नवम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी।
Related Articles
मुख्यमंत्री की पहल पर कोरवा जनजाति के महुआपानी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर
8 mins ago
आने वाले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, रायपुर-बस्तर संभाग में आज हो सकती है भारी बारिश
4 hours ago