छत्तीसगढ़राजनीती

जोगी ने लाया शपथ पत्र

कांग्रेस पर मुद्दे चुरा लेने का आरोप

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अजीत जोगी ने आज अपना चुनावी शपथ पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  द्वारा लाए गए घोषणा पत्र में मेरे द्वारा पूर्व में दी गई शपथ के बिन्दुओं को हूबहू उठा लिया गया।
अजीत जोगी ने आज अपने पार्टी कार्यालय में शपथ पत्र ज़ारी करने के बाद कहा कि मेरी पार्टी के गठन के एक साल पूरे होने के बाद 6 जून 2016 को मैंने एफिडेबिट दिया था। उसमें हमने धान पर 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने, पूर्ण शराबबंदी, स्थानीय बेरोजगारों को शत प्रतिशत नौकरी एवं सामाजिक पेंशन 350 से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की बात की थी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इन बिन्दुओं को हूबहू उठा लिया। मैंने अपना संकल्प 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में लिखकर दिया है। यदि शपथ वाली बात पूरी नहीं हुई तो दो साल की सजा का प्रावधान है। मुझे अपने जीवन में बहुत कुछ मिला। अंतिम इच्छा है इस शपथ को पूरा करूं। कल राहुल गांधी ने घोषणा पत्र ज़ारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो किसानों का दस दिनों में कर्जा माफ कर देंगे। दस दिन क्यों, नीयत साफ़ हो तो दस मिनट में ये काम पूरा किया जा सकता है। जोगी ने कहा कि डॉ रमन सिंह की सरकार नक्सली समस्या का समाधान निकाल ही नहीं सकती। जानने वाले जान रहे हैं नक्सली समस्या के नाम पर हजारों करोड़ का जो फंड मिलता है वह मिलना बंद हो जाएगा। इसका ऑडिट भी नहीं होता।

Related Articles

Back to top button