रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश कांग्रेस के एक चुनावी विज्ञापन को आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने कहा है। विदित हो कि हाल ही प्रदेश कांग्रेस के प्रकाशित एक चुनावी विज्ञापन केा व्यक्तिगत आक्षेप व मानहानि वाला बताते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपना एतराज जताया था और इसे चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की थी। भाजपा के चुनाव विधिक विभाग के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता के उक्ताशय के पत्र के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उक्त विज्ञापन को आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना है एवं चुनाव प्रचार संबंधी निर्देशों का हवाला देकर उक्त विज्ञापन केा गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया है।
Related Articles

Road Accident: दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में बीजेपी नेता की बेटी ऋचा कौशिक समेत तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल
12 hours ago

Massive fire in Mainpat: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के पास भीषण आग, दर्जनभर दुकानें खाक, जंगल भी झुलसे
12 hours ago