जानिये किस देश के पास है कितना सोन
सोना के बारे में तो सब लोग जानते ही होंगे लेकिन यह शायद ही आप जानते होंगे कि किस देश के पास कितना सोना है आपको बता दें कि भारत सोना रखने वाले शीर्ष देशों में शामिल हो गया है। भारत में हर साल लगभग 900 टन सोने की खपत है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की हाल में जारी रिपोर्ट को आधार मानकर फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत भी शामिल है। यह आंकड़ा दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों के पास मौजूद सोने के भंडार के आधार पर तैयार किया गया है।
जानिये किस देश के पास है कितना सोन
1. America
रैंक: 1
कुल सोना: 8133.5 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 74.9 फीसदी
2. Germany
रैंक: 2
कुल सोना: 3381 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 68.9 फीसदी
3. Italy
रैंक: 3
कुल सोना: 2452 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 68 फीसदी
4. France
रैंक: 4
कुल सोना: 2436 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 62.9 फीसदी
5. China
रैंक: 5
कुल सोना: 1797 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 2.2 फीसदी
6. Russia
रैंक: 6
कुल सोना: 1460 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 15 फीसदी
7. Switzerland
रैंक: 7
कुल सोना: 1040 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 6.7 फीसदी
8. Japan
रैंक: 8
कुल सोना: 765 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 2.4 फीसदी
9. Netherlands
रैंक: 9
कुल सोना: 612 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 61.2 फीसदी
10. India
रैंक: 10
कुल सोना: 558 टन
फॉरन रिजर्व में हिस्सेदारी: 6.3 फीसदी