रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 नवम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे महासमुंद में चुनावी सभा लेंगे। मोदी 18 को सुबह 10 बजे महासमुंद में सभा को संबोधित करेंगे। बेमचा भाठा मैदान में उनकी चुनावी सभा होगी। सभा में महासुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत महासमुंद व रायपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के नौ विधानसभा प्रत्याशी संजय ढीढी (आरंग), रंजना साहू (धमतरी), अजय चंद्राकर (कुरुद), संतोष उपाध्याय (राजिम), डमरूधर पुजारी (बिंद्रानवागढ़), पूनम चंद्राकर (महासमुंद)श्रीमती मोनिका साहू (खल्लारी), डीसी पटेल (बसना) और श्याम तांडी (सराईपाली) मौजूद रहेंगे।
Related Articles
Check Also
Close
-
30 जनवरी को मनाया जाएगा शहीद दिवस2 days ago