रायपुर। सीतापुर विधायक एवं प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की कि
आदिवासी अंचल के 85 विकासखण्डों में चुनाव ड्यूटी में लगाये गये शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवानों को डाक मतपत्र की सुविधा नहीं मिली।
अमरजीत भगत ने ज्ञापन में कहा कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवान जो कि आदिवासी एवं सुदुर अंचल के 85 विकासखण्ड में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये उन्हें डाक मतपत्र की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जिसके कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रकार डाक मतपत्र नहीं देने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने सरकार द्वारा नाकाम प्रशासनिक कोशिश की जा रही है। जो कि प्रजातंत्र के लिये उचित नहीं है। किसी भी नागरिक को उनके मौलिक अधिकार (मताधिकार) से रोकना कानूनन अपराध है। भगत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जावे।