छत्तीसगढ़

महीने भर पहले जेल से छूटने वाली ने रची थी हत्या की साजिश

रायपुर। बालोद जिले के डौंडी में माइंस ठेकेदार सुनील कुमार जैन की हत्या की साजिश की सूत्रधार युवती हीरा नेताम महीने भर पहले ही जेल से रिहा हुई थी। जैन के यहां पूर्व में ड्राइवरी कर चुके धनराज शर्मा एवं हीरा ने मिलकर पैसे की लालच में घटना को अंजाम दिया।
जैन की हत्या के बाद पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे सुराग मिलते चले गए। फुटेज के आधार पर ही पुलिस धनराज तक पहुंची। पहले तो उसने कुछ भी मालूम होने से इंकार किया लेकिन पुलिस ने जब दबाव बनाया वह टूट गया। धनराज ने हीरा नेताम को बताया था कि जहां वह पहले काम कर चुका मालदार लोग हैं। हीरा ने ओड़िशा से अपराध की दुनिया से जुड़े कुछ लोगों को रायपुर बुलवाया और लूट की योजना तैयार की। सुनील जैन रायपुर शैलेंद्र नगर में रहा करते थे। जब पैमेंट उठाने या माइंस से संबंधित कोई अर्जेन्ट काम होता तो कुछ समय के लिए डौंडी वाले मकान में रुका करते थे। 24 नवंबर की रात आरोपी डौंडी वाले मकान में घुसे। रसोइया शैलेंद्र जिस कमरे में सोे रहा था आरोपियों ने पहले बाहर से वहां का दरवाजा लगाया, फिर पैसा व सामान खोजने लगे। किसी चीज के खड़कने की आवाज सुनकर सुनील जैन की नींद खुल गई। इसके पहले की सुनील आवाज लगा पाते आरोपियों ने गला घोटकर मार डाला। वहां पैसा व अन्य कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर आरोपी जैन की चैन अंगूठी लेकर ही फरार हो गए। इस घटना में धनराज व हीरा के अलावा राकेश नायक को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपी राकेश साहू तथा अज्जू उर्फ विज्जू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरा नेताम रायपुर के सदर बाजार स्थित विपुल चटवानी के घर हुई डकैती की भी मास्टर माइंड थी। वह पहले घरों में साफ-सफाई का काम किया करती थी। फिर खुद को अपराध की दुनिया से जोड़ लिया।

Related Articles

Back to top button