छत्तीसगढ़राजनीती

दोनों राष्ट्रीय दल खरीद फरोख्त की राजनीति में संलग्न – जोगी कांग्रेस

रायपुर। जोगी परिवार के गोवा से रायपुर लौटकर आने के बाद उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भाजपा-कांग्रेस का बिना नाम लिए कड़ा बयान जारी किया है। भंसाली ने कहा है दो राष्ट्रीय दल खरीद फरोख्त की राजनीति में संलग्न हैं। इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी।
बयान में नितिन भंसाली ने कहा कि प्रदेश के दो प्रमुख राष्ट्रीय दल हार के भय से अभी से हताश नजर आ रहे हैं। चुनाव परिणाम आने पर बहुमत न मिलने की दशा में इनके द्वारा खरीद फ़रोख्त कर लोकतंत्र की हत्या किए जाने की आशंका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही राष्ट्रीय दल के नेताओं ने सत्ता पाने के लिए जोड़ तोड़ ओर खरीद फ़रोख्त की राजनीति करने की पूरी प्लानिंग कर ली है। भंसाली ने कहा कि हमारे गठबंधन के विधायक प्रत्याशियों से इन दोनों राष्ट्रीय दलों के नेताओं द्वारा लगातार संपर्क करने के प्रयास कर प्रलोभन दिए जा रहे हैं। जिसकी जानकारी लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंच रही है। जिस पर पार्टी और गठबंधन नेतृत्व अपनी पैनी नज़र रखे हुए है। साक्ष्यों के साथ अतिशीघ्र इसकी शिकायत प्रमुख जांच एजेसियों ओर चुनाव आयोग में करने की तैयारी की जा रही है। भंसाली ने कहा कि जेसीसी जे ओर उनके गठबंधन के विधायक प्रत्याशी ओर नेता सजग और ईमानदार हैं। वो किसी भी प्रलोभन में नहीं आने वाले। लेकिन उनको प्रलोभित करने वाले राष्ट्रीय दलों के नेताओं के इस प्रयास को वो जरूर आम जनता के समक्ष उजागर करेंगे।

Related Articles

Back to top button