बढ़ सकती है कैश की किल्लत, जाने कारण
रायपुर। अगर बैंक में आपका कोई जरूरी काम है या कैश की जरूरत है, तो तत्काल अपना काम करवा लीजिए और कैश संबंधी दिक्कत दूर कर लीजिए। इस सप्ताह शुक्रवार से अगले हफ्ते बुधवार तक पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। केवल सोमवार को खुले रहेंगे। इसकी वजह से कैश की दिक्कत आने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसकी वजह से बैंकों में ताले लटके रहेंगे। 22 दिसंबर चौथा शनिवार तथा 23 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश है। 24 दिसंबर को सोमवार को बैंक खुल रहेंगे।
इसके बाद 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी तथा 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी बैंक हड़ताल है। बैंकों के विलय के साथ ही वेतनमान में केवल 8 फीसद वृद्धि करने के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है।
बैंक प्रबंधन कैश की किल्लत न हो इसकी तैयारी कर रहा है। एटीएम फुल करने वाले हैं, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।