अन्तर्राष्ट्रीय
राजनीति में उतरेंगी एंजेलिना जोली, इंटरव्यू में दिया बयान
लंदन। हॉलीवुड की स्टार एंजेलिना जोली ने राजनीति में उतने का संकेत दिया है। दुनिया के नेताओं से अभिनेत्री ने युद्ध में शरणार्थियों और महिलाओं की मदद करने का आग्रह किया है।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के लिए दूत का काम कर रही हॉलीवुड की स्टार महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर अभियान में भी शामिल रही हैं।
बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में यह पूछने पर कि क्या वह राजनीति की ओर कदम बढ़ा रही हैं, एंजेलिना ने कहा, “जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं जाऊंगी। यदि आपने 20 साल पहले पूछा होता तो मैं हंस देती। मैं नहीं जानती कि मैं राजनीति के लिए फिट हूं या नहीं।”
अभिनेत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों के साथ उनके काम ने उन्हें बिना किसी खिताब के बहुत कुछ बनाने में समर्थ किया है। उन्होंने भावी बदलाव की संभावना को खारिज नहीं किया।