छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान योजना होगी बंद
रायपुर। छत्तीगसढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना की छुट्टी होने जा रही है। राज्य सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लांच करने की तैयारी की है। इसके लांच होने के साथ ही मोदी की आयुष्मान योजना को रोक दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि आयुष्मान योजना एक बीमा योजना है, जिसमें खर्च ज्यादा है और आउटपुट कम है।
प्रदेश में ऐसी स्वास्थ्य स्कीम बनाई जा रही है, जो आयुष्मान योजना से कम खर्च में तैयार होगी। इसमें जांच, इलाज और दवा मुफ्त मिलेगी। यही नहीं, प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्ड की बाध्यता को खत्म करने की भी तैयारी चल रही है।
आयुष्मान योजना में गरीबों का पांच लाख और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सामान्य वर्ग के मरीजों का 50 हजार तक का इलाज होता है। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के बीजापुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब तक दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना ने आयुष्मान योजना को स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में केंद्र से मिलने वाली राशि इन राज्यों को नहीं मिल रही है।
छत्तीसगढ़ में भी आयुष्मान योजना बंद करने से केंद्र से मिलने वाली 60 फीसदी की राशि बंद हो जाएगी। टीएस सिंहदेव ने कहा कि आयुष्मान के बदले केंद्र सरकार से सीएचसी और पीएचसी को मजबूत करने के लिए अन्य मद में राशि की मांग की जाएगी।