खेत बेचकर वृद्धा ने जमा किए थे पैसे, जालसाजी की हुई शिकार, न्याय के लिए भटक रही
जीवन गुजर-बसर का संकट, एएसपी झा ने महिला की शिकायत लिखने थाना प्रभारी को लगाई फटकार
बिलासपुर। किसी अज्ञात व्यक्ति द्बारा पचपेड़ी निवासी वृद्धा के खाते से 1 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत उसने संबंधित थाने के अलावा आईजी एसपी से की है बावजूद महिला को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। वर्तमान में महिला के सामने गुजर-बसर का संकट उत्पन्न हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ध्रुवाकारी पचपेड़ी निवासी वृद्धा चंद्रिका बाई वर्मा पति स्व. मनहरन लाल वर्मा ने आर्थिक संकट की वजह से अपना एक निजी ख्ोत 4 लाख 33 हजार 33० रुपए में बेचा और यह पैसा उसने बैंक खाते में डलवाया। आवश्यकता पड़ने पर वृद्धा ने 18 से 19 जून 2०18 के बीच खाते से क्रमश: एक-एक लाख करके 3 लाख रुपए निकाल लिए। उसने बताया कि 2० जून को खाते से किसी अज्ञात ने एक लाख रुपए निकाल लिए गए जिसकी उस्ो जानकारी नहीं है। 24 अगस्त को वृद्धा जब भारतीय स्टेट बैंक पचपेड़ी ब्रांच गई जहां उसे अपना खाता खुलवाया था तो वहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते से किसी अनजान व्यक्ति ने पर्ची जमा कर अंगुठा लगाकर एक लाख रुपए निकाला है। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित वृद्धा ने 18 सितंबर को पचपेड़ी थाने में की लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी ने इस मामले में एफआईआर करना जरुरी नहीं समझा न इसको गंभीरता से लिया। इससे परेशान वृद्धा न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तर भटकती रही। परेशान होकर अनपढ़ वृद्धा ने किसी परिचित की सहायता से 29 अक्टूबर 2०18 को आईजी व एसपी के नाम ज्ञापन दिया लेकिन वहां महिला को कार्रवाई का आश्वासन तो मिला लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला। न्याय की गुहार लगाते हुए वृद्धा मंगलवार को दोपहर एडिशनल एसपी अर्चना झा के दफ्तार जा पहुंची। वहां एएसपी झा ने वृद्धा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने पचपेड़ी थाना प्रभारी को फटकार लगाई।
० सीसीटीवी फुटेज गायब करने का आरोप
पीड़ित वृद्धा की माने तो प्रारंभ में बिना जानकारी उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए। संबंधित बैंक से जब उसने जानकारी लेनी चाही तो बाद में उसे अज्ञात द्बारा खाते से पैसे के आहरण की पर्ची थमा दी गई। इसके अलावा वृद्धा ने संबंधित बैंक पर सीसीटीवी फुटेज गायब करने का भी आरोप लगाया है। वृद्धा के परिचितों ने यह भी बताया कि इस घटना के कुछ दिनों बाद बैंक अधिकारी का अन्य जगह स्थानांतरण कर दिया गया है।
० वर्जन
० संबंधित वृद्धा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश दे दिया गया है।
-अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
० अज्ञात द्बारा खाते से पैसा निकालने को लेकर पचपेड़ी निवासी वृद्धा ने लिखित आवेदन दिया था यदि वह इसके संबंध में एफआईआर दर्ज कराने आती हैं तो तत्काल शिकायत दर्ज की जाएगी।
-गंभीर दास सोनवानी, थाना प्रभारी पचपेड़ी