सोशल मीडिया में वायरल हो रही है बिल गेट्स की यह तस्वीर, कारण जान आप भी बन जाएंगे फैन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स की एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी सादगी के यूं भी कई किस्से लोगों की जबान पर हैं। मगर उनकी हालिया तस्वीर देखकर ट्विटर पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस तस्वीर में गेट्स सिएटल के एक फास्ट फूड रेस्त्रां के बाहर लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। वह भी महज 8 डॉलर (करीब 500 रुपए) के बर्गर-फ्राई और कोक के लिए।
गेट्स बर्गर के शौकीन हैं और एक खास दुकान पर आज भी बर्गर खाने जाते हैं। उनकी इस तस्वीर को उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी माइक गेलोस ने फेसबुक पर 15 जनवरी को शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि जब आपकी हैसियत अरबों डॉलर की हो और आप दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी संस्था चलाते हैं। मगर आप हमारे और दूसरे आम लोगों की तरह बर्गर फ्राइज और कोक के लिए डिक के रेस्तरां पर खड़े होते हैं…असली अमीर लोग इस तरह बर्ताव करते हैं।
गेट्स इसमें लाल रंग की स्वेटर पहने एक लड़के के पीछे खड़े हैं। इस फोटो को सिएटल के डिक्स ड्राइव-इन रेस्त्रां का बताया गया है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की सादगी के कई किस्से हैं। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कर्मचारी भी कई बार गेट्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन बॉस बता चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर उनकी सादगी के दावों को सच साबित करती है।
इस तस्वीर के जरिये मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ऊपर भी निशाना साधा गया है। खुद गेलोस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, असल अमीर लोग इसी तरह बर्ताव करते हैं न कि व्हाइट हाउस में सोने की सीट पर बैठकर अपने को अमीर दिखाने की कोशिश करने वाले।
फेसबुक पर इस फोटो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फोटो को 20000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 16 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया गया है।
इस तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर एरिन हॉक्सवर्थ ने लिखा, मुझे खुशी है कि सिएटल के अन्य निवासियों की तरह बिल गेट्स भी अपनी पसंदीदा चीज खाने के लिए आम लोगों के बीच जाने से हिचकिचाते नहीं हैं। एक अन्य यूजर रयान यामामोतो ने लिखा, डिक्स ड्राइव इन्स के बर्गर में कुछ तो खास बात जरूर होगी, जो बिल गेट्स उसे खाने के लिए लाइन में लगे हैं।