छत्तीसगढ़

पति की मौत के बाद पेंशन पाने साढ़े तीन साल से भटक रही महिला, मजदूरी कर परिवार चलाने को है मजबूर

जशपुर: एक महिला अपने पति के मृत्यु के बाद पेंशन पाने के लिए पिछले साढ़े तीन साल से भटक रही है. कार्यालयों का चक्कर लगा रही है, लेकिन महिला को पेंशन नहीं मिला. इससे महिला आर्थिक तंगी से गुजर रही है.
उन्हें अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है. थक हार कर महिला ने जनर्शन में आज कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को आवेदन दिया. उन्होंने कलेक्टर से पेंशन दिलाने की गुहार लगाई है.
रामपति बाई का पति जगमोहन राम जल संसाधन विभाग जशपुर में चौकीदार के पद पर पदस्थ था. नौकरी में रहते हुए 16 अगस्त 2015 को जगमोहन राम की मृत्यु हो गई. मृत्यु होने के कुछ दिन बाद ही रामपति बाई पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज जल संसाधन विभाग में जमा कर दी है. बावजूद इसके उसे आज तक पेंशन नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button