जोनल स्टेशन परिसर में 1०० फीट मस्तूल पर फहरा तिरंगा
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी ने फहराया
बिलासपुर। जोनल रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को 1०० फीट ऊंचे मस्तूल पर ध्वजारोहण किया गया। इस झंडे को किसी नेता-अभिनेता या अधिकारी ने नहीं, बल्कि रेलवे से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी ने फहराया।
स्टेशन परिसर में ध्वजारोहण की तैयारी सप्जाह भर पहले से चल रही थी। चबूतरा बना कर उसमें 1०० फीट का मस्तूल सेट किया गया। शुक्रवार को सुबह 11 बजे विधिवत कार्यक्रम हुआ।
मस्तूल पर 2० गुणा 3० फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। आमतौर पर किसी बड़े कार्यक्रम का उद्धाटन, लोकार्पण या किसी नेता, अभिनेता या फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों के हाथों कराया जाता है।
लेकिन रेल प्रबंधन ने अभिनव पहल करते हुए मंडल रेल प्रबंधकआर.राजगोपाल व अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय की मौजूदगी में इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे इंजीनियरिग विभाग के कर्मचारी यातायात सहायक पी.माधव राव को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर दिया गया।
ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय गान के सुमधुर धुन के साथ ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर मंडल के सभी शाखाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी व यात्री बड़ी संख्या में शामिल थ्ो।