छत्तीसगढ़

भुपेश सरकार ने पेश किया 87 हजार 463 करोड़ का बजट

छत्तीसगढ़ के लिए साल 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये सौगातें दी हैं-
-मुख्यमंत्री ने जन सुखाय जन हिताय का ध्येय बताया है।
– इस बजट में सभी प्रावधान किया गया जिसका फायदा सभी ग्रामीणों किसानों को मिलेगा ।
– छत्तीसगढ़ की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण में बसती है और सभी का मुख्य व्यवसाय किसानी हैं ।
– किसानों के कर्ज 6230 करोड़ माफ किया ।
– अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको से किसानों ने जो उधार लिया था वो भी माफ होगा ।
– 2019 -20 में भी 2500 रुपये से धान खरीदा जाएगा ।
– 96887 प्रति व्यक्ति आय राज्य का ।
– इस बजट में उन योजनाओं को प्रमुखता दी गयी है जिससे हितग्राहियों को सीधा पैसा उनके खाते में मिले जिससे अपने मन से काम कर सके ।
– किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य के लिए ।
– धान खरीदी के लिए 5000 करोड़।
– व्यावसायिक बैंको के कर्ज किसानों के माफ 5000 करोड़ ।
– प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो चावल 4000 करोड़ ।
– घरेलू बिजली बिल हाफ ।
– 400 यूनिट तक 1 मार्च 2019 से दिया जाएगा 400 करोड़ ।
– जनप्रतिनिधियों को विधायक निधि की राशि 1 से 2 करोड़
– 4500 करोड़ पुलिसवालों के लिए ।
– 5 नए फ़ूड पार्क 50 करोड़।
– छात्रावास के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह पोस्ट मैट्रिक 700 प्रतिमाह 37करोड़ 57 लाख।
– खाना बनाने वालों के लिए 1200 से बढ़ाकर 1500 ।
– गिरौदपुरी और भंडारपुरी के विकास के लिए 5 5 करोड़ ।
– दामाखेड़ा के लिए 5 करोड़।
– 21हज़ार 597 करोड़ कृषि बजट ।
– 4000 करोड़ अल्पकालीन कर्ज माफ किसान का निजी बैंक से ।
– 207 करोड़ का बकाया सिचाई ऋण माफ ।
– सोयाबीन उत्पादन पर 10 करोड़ का प्रावधान ।
– 20 हज़ार नए सोलर पंप ।
– ग्राम विकास के लिए ‘सुराजी गाँव योजना ‘ शुरू किया जाएगा ।
– हर गाँव मे नरुआ गरवा घुरवा बॉडी का विकास होगा ।
– गाँव के तालाबो को सोलर पंप से भरा जाएगा ।
– हर गाँव मे 3 एकड़ भूमि का चयन कर गौठान बनाया जाएगा जिसमे टीकाकरण की व्यवस्था बैठने के लिए भी व्यवस्था के साथ शेड का निर्माण किया जाएगा ।
– बाड़ी का भी विकास होगा नदी नालों के किनारे फलदार वृक्ष लागये जाएंगे ।
– कौशल विकास योजना के लिए 2 लाख युवाओ को रोजगार होगा ।
– 1542 करोड़ मनरेगा के विकास का पैसा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के विकास में लगाया जाएगा ।
– 135 करोड़ 50 लाख कौशल विकास योजना ।
– ग्राम पंचायत में 210 करोड़ ।
– मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 200 करोड़।
– मिनीमाता अमृत जल योजना 200 करोड़ ।
– 1723 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना ।
– कुपोषण में कमी के लिए 1340 करोड़ ।
– महतारी जतन योजना 24 करोड़ ।
– मुख्यमंत्री कन्या दान योजना 2500रुपये मिलेगा ।
– शिक्षा के सुधार के लिए मॉनिटरिंग कर उसे प्रभावी बनाया जाएगा ।
– 34करोड़ 50 लाख नए स्कूल भवन के लिए ।
– छात्रावास भवन के लिए 50 करोड़ अतिरिक्त राशि ।
– बालोद में महिला महाविद्यालय खोला जाएगा ।
– महाविद्यालय में पढ़ने वालो के लिए व्यवस्था ।
– राज्य के मूल निवासियों के लिए 5 साल की छूट ।
– प्रत्येक संभाग में खेल टीचर के लिए कुल 55 पद ।
– दिव्यांगजनो के लिए 1लाख शादी के लिए राशि ।
– बालोद जिले में घरौंदा केंद्र की स्थापना।
– स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य 242 नए पद सृजन किये जायेंगे।
– जिला अस्पताल गरियाबंद में 100 बिस्तर हॉस्पिटल ।
– बिलासपुर में बर्न यूनिट खोला जाएगा।
– पुलिस विभाग में 2000 नए पद
– पुलिस को 45 करोड़ का रिस्पांस भत्ता भी दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button