छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा- जो कानून के खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी
दो आईपीएस अफसरों के निलंबन पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
रायपुर। नान घोटाला मामले की जांच गलत ढंग से करने और अवैध तरीके से फोन टेपिंग कराने के मामले में आरोपी बनाये गए आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के मामले में दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून से आगे बढ़कर जो काम करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कानून के खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे और भी बड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा सीधे तौर पर निजता का उल्लंघन किया जा रहा था। फोन टैपिंग संगीन आरोप है, जो कूट रचना करे हैं, छेड़छाड़ करें हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, और हुई है. यह तो निजता के हनन का बहुत गंभीर मामला है. जो पहले सुनने में आ रहा था, वह दिखाई भी दे रहा है। जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।