NZ Vs IND : तीसरा मैच भी हारी भारतीय महिला टीम
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार 86 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैदरवेट ने रविवार (10 फरवरी) को सीडन पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 161 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।
तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। भारत ने इस मैच में एक बदलाव किया है। डायालन हेमलता चोटिल हैं। उनकी जगह मिताली राज ने ली है। पिछले दो मैचों में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का टीम प्रबंधन फैसला भी हैरानी करने वाला रहा था। मिताली के न होने से टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।