छत्तीसगढ़

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र को आईसा नेशनल अवार्ड

युवाओं में कृषि उद्यमिता विकास के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया

रायपुर, 15 फरवरी 2019। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के शोध छात्र श्री लव कुमार को युवाओं को कृषि के प्रति प्रेरित करने तथा कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ (आईसा) द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आईसा द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली तथा जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के सहयोग से जबलपुर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में 16 फरवरी को श्री लव कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव ने उन्हें सम्मानित किया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील ने श्री लव कुमार को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर में मृदा-जल अभियांत्रिकी विभाग में शोध करने वाले छात्र श्री लव कुमार ने विगत वर्षाें में राज्य के युवाओं को कृषि से जाड़ने तथा उन्हें कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। उन्होंने कृषि में उद्यमिता विकास हेतु अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कार्यशालाएं आयोजित करवायीं जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button