छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव के लिए नगर सेना व वन विभाग को ट्रेनिंग, निष्‍पक्ष होकर चुनाव कराने के निर्देश

धमतरी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नगर सेना एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। पोलीटेक्निक कॉलेज रुद्री में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण क्या करना है, क्या नही करना है इसके बारे में बताया गया।
इस प्रशिक्षण से कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वीवीपैट के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई। इसके अतिरिक्त यह भी चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरुप नगर सेना एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बताया गया है कि दिव्यांगों को लाइन में ना खड़ा कर उन्हें प्राथमिकता से वोट डालने के लिए अंदर जाने देना है। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित बारीकियों को बड़े ही सरल शब्दों में प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया और डेमो के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया। सभी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए निर्देश दिए गए, ताकि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निर्भिग्य, निष्पक्ष रूप से कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button