नेशनल
पाकिस्तान से नहीं चलेगी समझौता एक्सप्रेस
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा पर पड़ा है.
सप्ताह में दो बार लाहौर से दिल्ली आने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को फ़िलहाल रोक दिया गया है.
पाक्स्तान सरकार ने इसकी पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच तनाव के कारण फिलहाल अस्थाई रूप से समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया गया है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है, “गुरुवार को ट्रेन नहीं चलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा स्थिति बेहतर होने पर ट्रेन फिर से चलने लगी.”
बीबीसी संवाददाता साजिद इक़बाल ने ट्वीट किया है कि ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोकी गई है और दोस्ती बस सेवा का भविष्य भी स्पष्ट नहीं है.