बड़े नालों में लार्वा कंट्रोल का हुआ छिड़काव
11 वार्डों में किए गए फागिग व लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव
बिलासपुर। मच्छर के प्रकोप को रोकने निगम प्रशासन द्बारा कार्ययोजना बनाकर लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव किया जा रहा है। गुरुवार को शहरभर के बड़े नालों में लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव करने के साथ 11 वार्डों में फॉगिग की गई। सुबह के समय शहर के अरपापार के इलाकों वार्ड 31 धनराज देवांगन नागोराव शेष स्कूल के पास जूना बिलासपुर, वार्ड 32 नारियल कोठी दयालबंद, मधुबंद, वार्ड 33 रामप्रसाद बिस्मिल नगर दयालबंद में जलकुम्भी में फागिग के साथ लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव कराया गया। इसी तरह शहर के बृहस्पति बाजार क्षेत्र, जवाली नाला, बस स्टैंड व तेलीपारा क्षेत्रों के बड़े नालें में लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव किया गया। दोपहर व शाम के समय वार्ड 6 सिधी कालोनी, जरहाभाटा, वार्ड 16 तालापारा, वैशालीनगर, मित्र विहार, वार्ड नंबर 26 हरदेवलाल मंदिर गोलबाजार, शनिचरी बाजार, मछली पसरा, वार्ड 36 टिकरापारा, मेन रोड मन्नू चौक, तात्या टोपे नगर, चिगराजपारा प्रभात चौक, अपोलो रोड, कपिल नगर सरकंडा, मुक्तिधाम फागिग की गई। शाम के समय बड़े मशीन से वार्ड 14 फकीर नगर तालापारा, क्रांतिकुमार, भारतीय नगर, मिनीमाता बस्ती, रानीलक्ष्मी बाई नगर, तालापारा, मरीमाई मंदिर रोड, चिन्दी बाजार मोहल्ला, मदर टेरेसा मंझुआपारा, कुम्हारपारा में फॉगिंग की गई।
गड्ढों और चेंबरों में भी छिड़काव
ठहरे हुए गंदे पानी में मच्छर पनपता है। इसलिए ऐसे गडढ़े जहां पानी जमा है या ऐसे चैंबर जो खुले हैं उनमें भी लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।