एमसीआई की टीम पहुंची सिम्स, अव्यवस्था देखकर सदस्यों ने दिखाई नाराजगी
बिलासपुर ।मेडिकल कॉलेज सिम्स पहुंची एमसीआई की टीम ने आज सिम्स प्रबंधन पर नाराजगी जताई है। वैसे भी सिम्स में प्राध्यापक व सह प्राध्यापकों की 30% और रेजीडेंट डॉक्टर की लगभग 40 प्रतिशत की कमी है। सिम्स प्रबंधन 100 से ऊपर सीट बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन हालत यह है कि इतनी ही सीटें बरकरार रह जाएं तो बहुत है। सूत्र बताते हैं कि सिम्स पहुंची टीम ने टीचिंग स्टाफ की कमी ,हॉस्टल की कमी ,इनफॉरमेशन सिस्टम, मेल फीमेल इंजेक्शन रूम, आईसीयू, सीटी स्कैन एमआरआई मशीन की कमी, एंडोस्कोपी ,इकोकार्डियोग्राम नहीं होना ,नर्सिंग स्टाफ में 40% की कमी सहित कई कमियां गिनाई हैं। इसके अलावा गंदगी, सीवरेज से हुई अवस्था ,मैली चादर देखकर भी टीम ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था में मेडिकल कॉलेज कैसे चल सकता है। ज्ञात हो कि सरकार बदलने के बाद से सिम्स में व्यवस्था बनने के बजाय बिगड़ती जा रही है। यहां के 7 डॉक्टरों का तबादला करने के बाद सरकार ने नए डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं की। स्थिति यह है कि लगातार शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शाम तक मेंबर्स की पूरी प्रतिक्रिया सामने आएगी ।लेकिन जो हालात है उससे लग रहा है कि सिम्स को मान्यता के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है।