खेल

टी20 रैंकिंग में केएल राहुल, मैक्सवेल को फायदा, जजई टॉप 10 में

भारत के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को रैंकिंग में फायदा मिला है तो केएल राहुल भी चार पायदान उपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं आयरलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले हजरतुल्लाह जजई ने को भी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।
भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में बेहतर बल्लेबाजी का इनाम मिला है। राहुल ने टी20 रैंकिंग में चार स्थान का सुधार करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है। राहुल ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था जबकि दूसरे मुकाबले में भी 47 रन की आतिशी पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। ताबड़तोड 162 रन की पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के जजई ने टी20 रैंकिंग में 31 पायदान का फायदा हुआ है। जजई ने टॉप दस बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ सातवां स्थान हासिल किया है।
टी20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज
1. बाबर आजम (पाकिस्तान)
2. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
3. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
4. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
5. इविन लुईस (वेस्टइंडीज)
6. केएल राहुल (भारत)
7. हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)
8. डार्सी शॉट (ऑस्ट्रेलिया)
9. फखर जमां (पाकिस्तान)
10. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

Related Articles

Back to top button