छत्तीसगढ़

दुर्ग और सरगुजा रेंज के आईजी का तबादला, दुर्ग में हिमांशु सरगुजा में केसी अग्रवाल पदस्थ

रायपुर। राज्य सरकार ने दुर्ग और सरगुजा रेंज के आईजी को बदल दिया है। दुर्ग का नया आईजी 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता को बनाया गया है। सरगुजा रेंज में आईजी 2001 बैच के आईपीएस केसी अग्रवाल को बनाया गया है। इससे पहले 3 जनवरी को राज्य सरकार ने दुर्ग, रायपुर सहित कई रेंज के आईजी का तबादला किया था, जिसमें कांकेर के डीआईजी रतनलाल डांगी को दुर्ग रेंज का प्रभारी आईजी बनाया था। दुर्ग रेंज में पूर्णकालिक आईजी की नियुक्ति के बाद 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी को राजनांदगांव-कवर्धा का डीआईजी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक एसआईबी डी. रविशंकर को संयुक्त परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग में पदस्थ किया गया है। वहीं एक अन्य आदेश में डीआईजी अभिषेक पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण पुलिस मुख्यालय में डीआईजी प्रशासन पीएचक्यू का प्रभार नेहा चंपावत को दिया गया है।
केसी के दिन फिरे
सरकार बदलते ही आईपीएस केसी अग्रवाल के दिन फिर गए हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद वे जीते भी तो पोस्टिंग नहीं दी गई। कई महीनों के इंतजार के बाद भी वे पद पाने में कामयाब नहीं हुए। सरकार बदलते ही वे मुख्य धारा के अफसर बन गए। अब उन्हें रेंज सौंपकर सरकार ने भरोसा जताया है।

Related Articles

Back to top button