आकार ले रहीं चार विशाल पानी टंकियां, शहरवासियों को चौबीस घंट मिलेगा पानी
चारों पानी टंकियों में कुल 381 लाख लीटर पानी की होगी क्षमता
बिलासपुर। अमृत मिशन के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 381 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी बनाई जा रही हैं। चार टंकियों का निर्माण चांटीटीह, पटवारी प्रशिक्षण, तोरवा और तारबाहर में किया जा रहा है। इन टंकियों के निर्माण में 4० लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इन टंकि यों के माध्यम से पूरे शहर की प्यास बुझाई जाएगी। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। टंकियां बनने और फिर शुरू होने के बाद पानी सप्लाई को लेकर परेशानी नहीं होगी। हर व्यक्ति तक टंकी से पाइप के माध्यम से पानी पहुंचेगा।
.
० सबसे बड़ी टंकी चांटीडीह में बन रही
शासन ने अमृत मिशन के अंतर्गत जन आवर्धन योजना के लिए 241 करोड़ का है प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी थी। स्वीकृति के मुताबिक अमृत मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 4 स्थानों पर टंकी बनाई जा रही हैं। इसमें सबसे बड़ी पानी टंकी चांटीडीह की होगी। इसमें 285 लाख लीटर पानी आएगा। चांटीडीह व पटवारी प्रशिक्षण के पास बन रही पानी टंकियां की लागत 8-8 लाख रूपए हैं। वहीं तोरवा व तारबाहर की पानी टंकियों की लागत 6-6 लाख रूपए हैं।
बाक्स…
० पानी टंकी की क्षमता पर एक नजर
-चांटीडीह पानी टंकी – 285 लाख लीटर
-पटवारी प्रशिक्षण पानी टंकी – 82 लाख लीटर
-तारबाहर पानी टंकी – 6 लाख लीटर
-तोरवा पानी टंकी – 8 लाख लीटर