chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG NEWS | नाले पर कब्जा कर बैठे दुकानदार! निगम का नोटिस, तोड़फोड़ की चेतावनी से मचा हड़कंप

 

रायगढ़। शहर में बारिश से होने वाले जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। रामनिवास टॉकीज से लेकर आरओबी रेलवे ट्रैक और सुभाष चौक तक के इलाके में नाले पर अतिक्रमण करने वाले कुल 48 व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें पहले से नोटिस प्राप्त 23 व्यवसायी और मंगलवार को भेजे गए 28 नए नोटिस शामिल हैं।

कमिश्नर ने लिया हालात का जायजा

नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय खुद लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों और मुख्य नालों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि रामनिवास टॉकीज और आसपास के व्यवसायियों ने नाले पर स्थायी निर्माण कर लिए हैं, जिससे सफाई कार्य में बाधा आ रही है। नाले में गंदगी, मलबा और कचरा फंसा है, जिससे बारिश के दौरान नालियों का पानी सड़कों पर बहता है।

नोटिस में चेतावनी – अतिक्रमण हटाओ वरना कार्रवाई होगी

नगर निगम ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित व्यवसायी निर्माण की वैध अनुमति नहीं दिखाते हैं, तो इसे अवैध अतिक्रमण मानते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूला जाएगा।

छत पर चढ़कर लिया निरीक्षण!

कमिश्नर ने रामनिवास टॉकीज के बगल के नाले की स्थिति का जायजा एक घर की छत पर चढ़कर लिया। वहां भी नाले पर अतिक्रमण पाए गए, जिससे नाली संकरी हो गई है और जलनिकासी बाधित हो रही है।

नगर निगम सख्त – सार्वजनिक नालों की चौड़ाई प्रभावित

निगम भवन विभाग ने मंगलवार को 28 और पहले के 23 नोटिस मिलाकर कुल 48 नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि सार्वजनिक नाले पर भवन निर्माण के चलते वर्षा जल की निकासी बाधित हो रही है और नाली की चौड़ाई व गहराई दोनों प्रभावित हो रही हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button