रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई को आज देश का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजभवन में पंडवानी गायिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें तीजन बाई यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश से पहली छत्तीसगढिय़ां कलाकार है। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका तीजनबाई के अलावा लेखत बलवंत मोरेश्वर पुरंधरे, एल एंड टी के चेयरमेन अनिलकुमार मणिभाई और जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।