छत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वों ने कपड़े की दुकान में लगाई आग, आटो भी जलाए

रायपुर। राजधानी में शंकरनगर खम्हारडीह में रेडिमेट शॉप एलिट कलेक्शन को रंजिशवश किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों में दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घूसकर आग लगा दी। रेडिमेट शॉप के संचालक आफताब फरिश्ता और दुकान मालकिन प्रतिभा तिवारी को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं आसपास रहने वाले आटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले तीन परिवार के तीन नई आटो को फूंक दिया। शंकर नगर खम्हारडीड की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान दुकान में भीषण आग देखा और तुरंत फायरब्रिगेड और संबंधित थाने को सूचना दी। पुलिस की तत्परता से फायरब्रिगेड दस्ता पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश की। रेडिमेट शॉप में लगी आग पर काबू पाने में फायरब्रिगेड को दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीजन के हिसाब शादी और फेस्टिवल के लिए लक्जरी कलेक्शन का विशाल रेंज एलिट कलेक्शन में उपलब्ध था। आग चारों तरफ बढ़ती जा रही थी, फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाडिय़ों को लगाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकान पूरी तरहजलकर स्वाहा हो चुकी थी। असामाजिक तत्वों के हौलसे इतने बुलंद है कि शंकरनगर खम्हाडीह के इस काम्प्लेक्स की सभी दुकानों में हथौड़ा मारकर ताला तोडऩे की कोशिश की। पुलिस ने सघन जांच में पाया कि अज्ञात आरोपियों ने निशाने पर पूरा काम्प्लेक्स है, इसलिए दुकानों के तालों पर हथौड़ा चलाया गया।
ताला सामने मैदान में मिला
आग की घटना की जांच कर रहे पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने के बाद दुकान के अंदर और बाहर मुआयाना किया। इस दौरान शटर में लगाए गए ताले को शातिरों ने काटकर दुकान के अंदर घूसे और आगजनी को अंजाम दिया। ताला काट कर निकाले थे, जो सामने मैदान में पड़ा मिला। पुलिस का अनुमान है कि कोई जानकार ही है जो दुकान के संबंध में जानकारी रखता है, उसी ने घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button